अब मात्र 450 रुपये में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, चीनी गुड़ हुए सस्ते - Khulasa Online अब मात्र 450 रुपये में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, चीनी गुड़ हुए सस्ते - Khulasa Online

अब मात्र 450 रुपये में मिलेगा घरेलू सिलेंडर, चीनी गुड़ हुए सस्ते

जयपुर। डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान का बजट 2024-25 पेश किया। डिप्टी सीएम व वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट में महिलाओं को खास प्राथमिकता दी है। राजस्थान बजट 2024-25 कई मायनों में महिला वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है। एक तरह से हम कह सकते हैं कि वित्त मंत्री दीया कुमार ने महिलाओं के लिए रसोई का पिटारा खोल दिया है क्योंकि अब मात्र 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेंगे, इसके अलावा महिलाओं को कई बड़े सौगात मिले हैं।
8 फरवरी यानी आज राजस्थान बजट 2024-25 की घोषणा की गई। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ जब सीएम बजट पेश नहीं करके पहली बार कोई महिला स्वतंत्र रूप से वित्तमंत्री द्वारा बजट पेशी की गई है। डिप्टी सीएम व वित्तमंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश किया जिसमें उन्होंने महिलाओं को खास प्राथमिकता दी है। इसके अलावा गरीबों, बेरोजगार युवाओं, किसानों को भी खास तवज्जो दिया गया।
भजनलाल सरकार का पहला राजस्थान बजट, जिसमें 70 हजार पदों के लिए भर्तियां, ्यत्र से क्कत्र तक की फ्री शिक्षा, जयपुर के नजदीक स्मार्ट सिटी बनाना और जयपुर मेट्रो का विस्तार करना जैसे बड़े ऐलान किए गए हैं।
राजस्थान बजट 2024-25 कई मायनों में महिला वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है। एक तरह से हम कह सकते हैं कि वित्त मंत्री दीया कुमार ने महिलाओं के लिए रसोई का पिटारा खोल दिया है क्योंकि अब मात्र 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर मिलेंगे, ऐसे में महिलाओं को मंहगाई से बड़ी राहत मिली है और भी कई अहम फैसले महिलाओं के हक में आए। आइए आपको बताते हैं इस बजट से महिलाओं को कितना फायदा हुआ।
महिला- बुर्जुगों की पेंशन में 150 का इजाफा
25 लाख परिवारों को नल से मिलेगा जल, अब दूर-दराज के इलाकों में पानी के लिे नहीं जाना पड़ेगा, खासकर जैसलमेर जैसे इलाकों की महिलाओं को इससे फायदा होने की उम्मीद है।
450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का फैसला
चीनी और गुड़़ पर मंडी टैक्स नहीं लगेंगे यानि ये और भी सस्ती हो जाएंगी।
प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली
गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख का बॉन्ड
बुजुर्गों के लिए रोडवेज बसों में आधा किराया माफ, प्रदेश में 60 से 80 वर्ष तक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को रियायती यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य की सीमा में रोडवेज बसों के किराए में वर्तमान में दी जा रही 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाना भी प्रस्तावित किया गया।
लाडो प्रोत्साहन योजना शुरु करने की घोषणा, अब गरीब परिवार की बेटी को 1 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड मिलेगा।
पीएम मातृ वंदन योजना के तहत, पहले प्रसव पर मिलने वाली राशि को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 6,500 रुपये कर दिया गया है। इस पर 90 करोड़ रुपये व्यय प्रस्तावित है।
हर ब्लॉक स्तर पर एक आंगनबाड़ी को आदर्श बनाया जाएगा। साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए 20 करोड़ खर्च करने का ऐलान किया गया।
अगले साल से आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, और आशा सहायिका के मानदेय में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।
लखपति दीदी योजना के तहत, 5 लाख से ज़्यादा महिलाओं की आय को एक लाख रुपये से ज़्यादा बढ़ाया जाएगा।
70 लाख विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) को हर साल 1 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण 50 फ़ीसदी लागू किया गया है।
अन्य भर्तियों में महिला आरक्षण 30 फ़ीसदी से बढ़ाकर 40 फ़ीसदी कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26