राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट, एक दिन में बढ़ गई इतनी विद्युत खपत - Khulasa Online राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट, एक दिन में बढ़ गई इतनी विद्युत खपत - Khulasa Online

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट, एक दिन में बढ़ गई इतनी विद्युत खपत

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट, एक दिन में बढ़ गई इतनी विद्युत खपत

भीषण गर्मी के बीच पावर (बिजली) मैनेजमेंट गड़बड़ा रहा है। एक दिन में विद्युत खपत 3,235 लाख यूनिट तक पहुंच गई और अगले एक माह में 3400 लाख यूनिट को क्रॉस करने का आकलन किया गया है। दिन में तो फिलहाल डिमांड के अनुसार सप्लाई की जा रही है, लेकिन रात के चार घंटों ने ऊर्जा महकमे के अफसरों की नींद उड़ा दी है। शाम 7 से रात 11 बजे तक बिजली डिमांड ज्यादा है और उस समय उतनी बिजली नहीं मिल पाने के कारण कई ग्रामीण इलाकों में आधे से एक घंटे तक बिजली कटौती (लोड शेडिंग) की नौबत आ रही है। एक्सचेंज से भी पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। इस बीच 1130 मेगावाट की चार यूनिट से बिजली उत्पादन ठप होने से दिक्कत ज्यादा बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में ही लगातार ट्रिपिंग हो रही है।

इन 4 यूनिट से बिजली उत्पादन ठप
कोटा थर्मल- 110-110 मेगावाट की दो यूनिट (12 मई तक शुरू होने की संभावना)
छबड़ा प्लांट- 660 मेगावाट की एक यूनिट (12 मई बाद शुरू होने की संभावना)
सूरतगढ़ थर्मल- 250 मेगावाट की एक यूनिट (25 दिन बाद हो सकता है संचालन)

हवा से राहत की उम्मीद
दिन में तो क्षमता के अनुपात में सौर ऊर्जा मिल रही है, लेकिन रात में पवन ऊर्जा में उतार-चढ़ाव आ रहा है। इससे रात के समय दिक्कत बढ़ रही है। विंड एनर्जी पूरी मिलती है तो काफी राहत मिलने की उम्मीद रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26