अब ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होगा बीकानेर में - Khulasa Online अब ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होगा बीकानेर में - Khulasa Online

अब ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होगा बीकानेर में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी के रोग से परेशान मरीजों को अब बीकानेर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। बीकानेर में ही ऐसे मरीजों का सफल ऑपरेशन पिछले लंबे समय से होता आ रहा है। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित श्रीकृष्णा न्येरोस्पाइन अस्पताल अब ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन का रैफरल सेन्टर बना गया है। जिसमें इस रोग के विशेषज्ञ डॉ अरूण तुनगरिया अनेक सफल ऑपरेशन कर नये आयाम स्थापित कर चुके है। एक ऐसा ही कारनामा एक बार फिर डॉ तुनगरिया ने कर दिखाया है। मुरादाबाद (यूपी)की रहने वाली 35 वर्षीय रिकी कुमार की अत्यन्त जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की है। रिकी के सिर के पिछले हिस्से में गांठ थी। जिसके लिये पहले भी मरीज का ऑपरेशन दिल्ली में हो चुका है। लेकिन दोबारा बड़ा ट्यूमर बन जाने से रिकी को फिर सिर दर्द,चक्कर और चलने में परेशानी होने लगी। ऐसे में रिकी के परिजनों ने डॉ तुनगरिया से संपर्क कर उसकी जांच करवाई। तब डॉ तुनगरिया ने अति आधुनिक माइक्रोस्कोप की सहायता से रिकी का सफल ऑपरेशन किया।

अब मरीज स्वस्थ, चलने फिरने में कोई दिक्कत नहीं
डॉ ने बताया कि यह ऑपरेशन अत्यन्त ही जटिल था। इसमें दिमाग की नसों को बचाते हुए पूरा ट्यूमर निकालना चुनौती थी। जिसे सफलता पूर्वक निकाल गया। अब मरीज स्वस्थ है और चलने फिरने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं कर रहा है।

सफल ऑपरेशन में इनकी रही अहम भूमिका
मरीज के ऑपरेशन में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ लोकेश अरोड़ा और चिकित्सकीय स्टाफ शमशाद,नितेश,कृष्णा आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26