पाकिस्तान से आएगी अब एक और भाभी? बादशाह और पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर कर रहे हैं एक दूसरे को डेट - Khulasa Online पाकिस्तान से आएगी अब एक और भाभी? बादशाह और पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर कर रहे हैं एक दूसरे को डेट - Khulasa Online

पाकिस्तान से आएगी अब एक और भाभी? बादशाह और पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

पाकिस्तान से आएगी अब एक और भाभी? बादशाह और पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर कर रहे हैं एक दूसरे को डेट

खुलासा न्यूज़। बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी फेमस सिंगर और रैपर बादशाह पिछले कई महीनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि, बादशाह लंबे समय से पाकिस्तान एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल एक्सेप्ट नहीं किया है। इसी बीच दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने डेटिंग रूमर्स को हवा दे दी है। बता दें कि, फिलहाल दोनों दुबई में एक साथ समय बिता रहे हैं और काफी इंजॉय भी कर रहे हैं।

हानिया आमिर ने इंस्टाग्राम पर बादशाह को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दोनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बादशाह सिंगर बने हैं और हानिया ऑडियंस में उनकी फैन गर्ल। वीडियो में दोनों फेक कॉन्सर्ट करने का ड्रामा कर रहे हैं। हानिया एक लकड़ी को देखकर बोलती हैं कि वो पाकिस्तान से माइक लेकर आई थीं, जिसे बादशाह ने पड़कर तोड़ दिया। इसके बाद बादशाह पाकिस्तानी गाना गाने की कोशिश करते हैं। हालांकि जब वो इस गाने को गलत गाते हैं तो हानिया उन्हें फट से करेक्ट भी करती हैं। बादशाह, हानिया से ये भी पूछते हैं कि वो उनसे ज्यादा कॉन्सर्ट करते हैं, फिर भी वो उनसे ज्यादा फेमस (सोशल मीडिया पर) क्यों हैं। इसके बाद हानिया चुप होकर अपने इंडियन और पाकिस्तानी फैंस का शुक्रिया अदा करती हैं।

हानिया ने बादशाह के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थीं। जिसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की अफ्वाहों ने रफ्तार पकड़ी थी। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया है। बता दें कि 27 साल की हानिया और 38 साल के बादशाह के बीच पूरे 11 साल का एज गैप है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26