अब जनता के बाद अब वकीलों में दिख रहा आक्रोश, कार्य बहिष्कार कर ब्लैक डे मनाने का फैसला

अब जनता के बाद अब वकीलों में दिख रहा आक्रोश, कार्य बहिष्कार कर ब्लैक डे मनाने का फैसला

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले से खाजूवाला और छतरगढ़ को अलग कर अनूपगढ़ में शामिल करने के सरकार के फैसले से दोनों ही कस्बों के नागरिकों में आक्रोश कायम है और यही आक्रोश अब वहां के वकीलों में भी देखने को मिल रहा है। इसी संबंध में कल खाजूवाला बार एसोसिएशन द्वारा पूर्णतया कार्य बहिष्कार कर काला दिवस मनाने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ बीकानेर बार एसोसिएशन से भी इस संबंध में समर्थन मांगा है। दरअसल, सरकार द्वारा राजस्थान में 19 नए जिलों का गठन किया गया है। जिसमें एक जिला अनूपगढ़ भी है। गंगानगर से अलग कर बनाए गए अनूपगढ़ जिले में बीकानेर के दो क्षेत्र छतरगढ़ और खाजूवाला को सम्मिलित किया गया है। खाजूवाला और छतरगढ़ के लोगों की मांग है कि उनके क्षेत्र को बीकानेर से अलग नहीं किया जाए और सरकार इस फैसले को वापस लें।

वकीलों का यह है तर्क

वकीलों का कहना है कि खाजूवाला और छतरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल करने के से यहां के न्यायलय के कार्य भी अनूपगढ़ जिले में चले जाएंगे। इस संबंध में इन क्षेत्रों के वकीलों द्वारा विगत 28 दिनों से आन्दोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर आंख मूंद रखी है इसलिए आक्रोशित वकीलों ने कल अदालत के कार्य का पूर्ण बहिष्कार कर काला दिवस मनाने का फैसला किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |