
पानी में डूबने से युवक की मौत, दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया







पानी में डूबने से युवक की मौत, दो बच्चों के सर से उठा पिता का साया
अनूपगढ़। अनूपगढ़ के गांव 68/ 3 जीबी में घग्घर नदी के पानी में डूबने से दो बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया। घर पर दो बच्चे अपने पिता का इंतजार कर रहे थे, लेकिन घर पर पिता नहीं पिता के मौत का समाचार पहुंचा। घर पर युवक के मौत का समाचार मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। मृतक क्षेत्र के गांव 18 ए का निवासी था। मृतक लेखराम गांव 2 पीजीएम में एक खेत मे मजदूरी का काम करता था। रविवार देर शाम मृतक जब घग्घर नदी से मोटर से उठाकर खेत में पानी लगा रहा था उस समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। अनूपगढ़ थाने के एएसआई कालूराम मीणा ने शव को अनूपगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया है सोमवार को शव पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
