Gold Silver

अब ठगी का एक अनूठा तरीका,इस तरह लगाया 2200 का चूना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर किसी लिंक या ओटीपी के जरिये ठगी के मामले तो सामने आएं है। लेकिन अब फेसबुक पर दोस्ती कर उन्हें सामान बेचने के बहाने ठगी के नये मामले भी सुनने को मिल रहे है। एक ऐसा ही मामला बीकानेर में सामने आया है। जब बीकानेर निवासी राहुल को उसके ही फेसबुक फे्रंड दिल्ली निवासी प्रीति गुप्ता नेे 2200 रूपये का चूना लगा दिया। राहुल ने बताया कि प्रीति की ओर से फेसबुक पर बच्चों की टेबल-कुर्सी विक्रय की पोस्ट डाली हुई थी। जिसके बाद उन्होंने 15 अप्रेल को इस बारे में प्रीति से जानकारी चाही। टेबल-कुर्सी की कीमत तय होने के बाद प्रीति ने पेटीएम के जरिये ()पर भुगतान करने को कहा। बात तय होने के उपरान्त राहुल ने 9891242654 id no. Order id 20210415 -1409130063 time 02:09pm date 15-4-2021को 2200 रूपये पेटीएम के माध्यम से भुगतान भी कर दिया। किन्तु आज दिनांक तक राहुल का दिया गया ऑर्डर उनके बताएं पता तक पहुंचा है। जब राहुल ने उक्त नंबरों से पुन:संपर्क साधने का प्रयास किया तो अब वे नंबर रिसीव ही नहीं किये जा रहे है। ऐसे में राहुल को न तो टेबल कुर्सी मिली है और न ही उनके रूपये लौटाएं जा रहे है।

सोशल मीडिया पर आएं विज्ञापन या पोस्ट की अच्छी तरह कर ले जांच
दिनों दिन लगातार बढ़ रहे ठगी के मामलों से बचने के लिये खुलासा न्यूज आप सभी से आग्रह करता है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी तरह का विज्ञापन आता है या इस तरह कि कोई पोस्ट आएं तो उसकी सत्यता को पहले जांच ले। ताकि कोई ठगी का शिकार न हो।

Join Whatsapp 26