अब नहीं होगी 30 अप्रैल तक शादियों,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लगाई रोक - Khulasa Online अब नहीं होगी 30 अप्रैल तक शादियों,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लगाई रोक - Khulasa Online

अब नहीं होगी 30 अप्रैल तक शादियों,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लगाई रोक

इंदौर एएनआइ। देश में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकारों अपने स्तर पर सख्त पाबंदियां लगा रही हैं। इस बीच कोरोना के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक शादियों पर रोक लगाने का फैसला किया है। इंदौर के जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कहा, शादियों के लिए कोई अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे कोरोना महामारी के प्रसार का अधिक जोखिम है। लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी शादियों को स्थगित कर 30 अप्रैल तक अपने घरों में ही रहें। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हमें संक्रमितों की संख्या कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि अस्पतालों की क्षमता अब पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की शिकायतें मिली हैं। कल पकड़े गए दो लोगों को एनएसए के तहत आरोपित किया गया है। चाहे वह अस्पताल हों या दुकानदार, रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर एनएसए लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26