
जर्जर मकान की दीवार ढहने से हुई बुजुर्ग की मौत पर अब मामला दर्ज







बीकानेर।जर्जर मकान की दीवार ढ़हने से हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मोहल्ला चुनगरान निवासी हाजी मोहम्मद ने पुलिस को रिपोर्ट देते यह मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसके वृद्ध पिता गुलाम मोहम्मद 17 सितम्बर को लगभग शाम पांच बजे करीब एक जर्जर मकान के पास से गुजर रहे थे। तभी उसकी दीवार भर-भराकर गिर पड़ी। दीवार के मलबे के नीचे दबने से उसके पिता घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। हाजी मोहम्मद ने मकान मालिक मोहम्मद अली, लियाकत अली के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामचन्द्र को सौंपी है।
