Gold Silver

नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की मांगे मानी, ज्यूस पिलाकर किया अनशन समाप्त

बीकानेर. नोखा में विभिन्न मुद्दों को लेकर नोखा पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर गुरुवार को अनशन पर बैठे। शुक्रवार शाम तक नारायण झंवर की मांगे मान ली गई है। एक मांग को छोड़कर बाकी सभी मांगों पर सहमति बनी। नोखा के स्थानीय अधिकारियों ने नारायण झंवर को ज्यूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। नारायण झंवर ने कहा कि जनता का समर्थन हो और सही मुद्दे हो तो बात माननी ही पड़ती है। नारायण झंवर ने सभी का आभार जताया। झंवर ने कहा कि नोखा के जनहित के मुद्दों के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के निर्देशों पर नोखा के स्थानीय अधिकारी सक्रिय दिखाई दिए।

Join Whatsapp 26