5 शिक्षक लगाने के लिखित आदेश के बाद आरडी 860 सेकंडरी विद्यालय की तालाबंदी स्थगित - Khulasa Online 5 शिक्षक लगाने के लिखित आदेश के बाद आरडी 860 सेकंडरी विद्यालय की तालाबंदी स्थगित - Khulasa Online

5 शिक्षक लगाने के लिखित आदेश के बाद आरडी 860 सेकंडरी विद्यालय की तालाबंदी स्थगित

बीकानेर।(खुलासा न्यूज बज्जू तिलाराम) बज्जू उपखंड के ग्राम पंचायत बांगड़ सर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरडी 860 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इशरपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड़ सर मैं शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर आरडी 860 उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर तालाबंदी व धरना प्रदर्शन की चेतावनी के चलते आज सुबह दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करनाराम गर्ग एसएफआई के सुखदेव जाजड़ा वार्ड पंच ति लाराम बारूपाल महबूब खां पडियार सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश बारूपाल खेमराज मेघवाल आदि प्रमुख लोग स्कूल पहुंचकर तालाबंदी करने लगे तब वहां मौजूद कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल बिश्नोई द्वारा वार्ता की गई जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह द्वारा दूरभाष पर वार्ता कर 2 शिक्षक बांगड़ सर 2 शिक्षक आरडी 860 एक शिक्षक ईश्वर पुरा मैं लगाने के लिखित आश्वासन देने के बाद तालाबंदी स्थगित की गई धरना देने की सूचना मिलने पर बांगड़ सर सरपंच प्रतिनिधि करना राम मेघवाल पूर्व चेयरमैन रामप्रताप विश्नोई सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी मेघवाल एसएफआई के अजीत सिंह राठौड़ अनुराग खीचड़ ओम प्रकाश पवार पंकज प्रमुख लोग पहुंचे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26