
घर पर कोई नहीं, बुजुर्ग ने कर ली आत्महत्या






बीकानेर. जिले में पिछले कई दिनों से लोग परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे है। बुधवार को जिले में तीन लोगों ने फांसी लगाकर ईहलीला समाप्त कर ली। कोतवली थाना क्षेत्र शीतला गेट डारो का मोहल्ला में रहने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली थाने के एएसआई भानीराम ने बताया कि अब्दुल अजीज पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने बताया कि घर पर कोई नहीं था, इस दौरान मौका देखकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।


