आरएसवी के एनसीसी कैडेट्स ने प्राप्त किया ए सर्टिफिकेट - Khulasa Online आरएसवी के एनसीसी कैडेट्स ने प्राप्त किया ए सर्टिफिकेट - Khulasa Online

आरएसवी के एनसीसी कैडेट्स ने प्राप्त किया ए सर्टिफिकेट

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी विद्यालय में गत 3 वर्षों से एनसीसी के विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। आज सेवंथ राज बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के दसवीं और ग्यारहवीं के एनसीसी 25 कैडेट को ए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कर्नल जी एस भाटी ने विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से सर्टिफिकेट प्रदान किए। कर्नल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासनए नियमितता एवं लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति सदैव प्रयासरत रहना चाहिए । अपने उद्बोधन में कर्नल ने कहा की एनसीसी विद्यार्थी को एक अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रेरित करती है साथ ही ड्रेस कोड भी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। एनसीसी के विद्यार्थी को अपनी ड्रेस पर सदैव गर्व होना चाहिए। जीवन में आगे बढऩे हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए निर्भय होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयत्न करना चाहिए। एनसीसी के महत्व को भी स्पष्ट किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय में एनसीसी के एएनओ सवाई सिंह भाटी एवं श्री विक्रम सिंह राजवी ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। कर्नल जी एस भाटी का स्वागत नीरज श्रीवास्तव विक्रम सिंह राजवी एवं सवाई सिंह भाटी ने माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26