
दो दिन से बिजली नहीं, घरों व खंभों में अचानक करंट आने लगा, घरों से बाहर निकले लोग







पूगल. पूर्णाराम. पूगल तहसील में ग्राम पंचायत हनुमाननगर के चक-2 एमएसएम ए में 2 दिनों से बिजली नहीं बुधवार की शाम को चक.2 एमएसएम ए की एक पूरी लाइन के सभी घरों व खंभों में अचानक करंट आने लगा इसके बाद ग्रामीणों ने घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई तथा बिजली बोर्ड 710 व जीएसएस मेकेरी के कर्मचारियों को फोन कर लाइट की स्थिति के बारे में जानकारी दी तथा इसके चलते 2 दिनों के बाद भी बिजली बोर्ड का कोई कर्मचारी लाइन का मोका देखने नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश नजर आने लगा तथा इस लाइन में जितने भी घरों के कनेक्शन थे उन घरों की पूरी फिटिंग टीवी बल्ब आदि का नुकसान हुआ।

