
वेदर अपडेट : बीकानेर में रात का पारा बढ़ा, अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम जानिए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, सर्दी बढ़ रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान बढ़ गया है। बीकानेर में जहां कल तक तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था, जो अब बढक़र 14.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है, वहीं श्रीगंगानगर में न्यूनतम पारे में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि राज्यभर में सिर्फ तीन शहरों में तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जिसमें चूरू में 9.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में तापमान 8.1 और हनुमानगढ़ में सबसे कम 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा।


