Gold Silver

S.B.I बैंक जामसर व खारा की शाखा पर रात्रि चौपाल का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर S.B.I. बैंक जामसर व खारा की शाखा पर रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। सहायक महाप्रबंधक हेड ऑफिस बीकानेर श्री बी एल सिंगोया की उपस्थिति में आयोजित चौपाल में ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों के सहायक प्रबंधक के साथ हुए सीधे संवाद के दौरान सामने आई समस्याओं के जवाब में सहायक महाप्रबंधक श्री अनिल सहाय को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
विभागवार समस्याओं को सुनने के बाद सहायक महाप्रबंधक श्री बी एल सिंगोया ने अधिकारियों को कम समय में समस्या के स्थायी निस्तारण करने को कहा। इस कार्यक्रम में किसानों को केसीसी, केसीसी रिनुअल, गोल्ड लोन, कार लोन, और फसली ऋण वितरण किया उसके बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी ।
डॉक्टर प्रतिनिधि शेरशाह जामसर में अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की सभी लाभकारी योजना जैसे फसल बीमा योजना, फसली ऋण वितरण योजना का लाभ ग्रामीण वासी उठाए व समय समय पर फसली ऋण को रिनुअल कराए ताकि आने वाले समय में इसमें होने वाले किसानहित में होने वाले लाभ का फायदा किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके । कान सिंह सरपंच प्रतिनिधि खारा भी अपने उद्बोधन से ग्रामीण वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ग्रामीणजन उठाए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चेनी जी, प्रबंधक श्री मनीष वर्मा, कान सिंह सरपंच ग्राम पंचायत खारा, गज्जे सिंह उपसरपंच खारा, शाखा प्रबंधक रमेश बायला व मधुसूदन सोनी और सभी ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

Join Whatsapp 26