निगम चुनावों का प्रचार कल अंतिम दिन, उम्मीदवार पहुंच रहे है घर-घर

निगम चुनावों का प्रचार कल अंतिम दिन, उम्मीदवार पहुंच रहे है घर-घर

बीकानेर। नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से प्रचार परवान पर है। अब प्रचार में के लिये एक ही दिन बचा है,इसलिये प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी जीत का गणित बिठाने में भी जुट गए हैं। शहर पोस्टर-बैनर से अट गया है। जीत के समीकरण भी पल-पल बदलते नजर आ रहे हैं। प्रचार में लगे कार्यकताओं की आव-भगत शुरू हो गई है। प्रमुख दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव कार्यालय खोल लिए हैं। रैली व बड़े नेताओं की वार्ड सभा अभी कम ही दिखाई दे रही है। पोस्टर, बैनर, पम्पलेट, सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग के नियमों की पालना करते हुए प्रचार तेजी पकड़ रहा है। प्रचार के अंतिम चरण में ज्यादातर प्रत्याशी द्विस्तरीय रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। इनमें पहली रणनीति घर-घर जनसम्पर्क, कार्यकर्ताओं की रैली व दूसरी रणनीति वार्डों में मतदाताओं का जातीय गणित अपने पक्ष में करने की है। इसके लिए प्रत्याशी रिश्तेदारों, मित्रों, समाज के बड़े पदाधिकारियों को वार्डों में बुलाकर जातीय समीकरण बिठाने को प्रयासरत हंै।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |