एसकेआरएयूः तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 14 से - Khulasa Online एसकेआरएयूः तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 14 से - Khulasa Online

एसकेआरएयूः तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 14 से

दूसरे दिन होगा उद्घाटन सत्र, राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र होंगे मुख्य अतिथि
बीकानेर,। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 14 से 16 नवंबर तक ‘बदलते ग्रामीण परिवेश में कृषि विकास के समग्र दृष्टिकोण’ विषयक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सेमिनार का आयोजन इंडियन सोसायटी आॅफ एक्सटेंशन एज्यूकेशन (आइएसईई) द्वारा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान् में होगा। तीन दिवसीय सेमीनार में देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों के प्रसार कार्य से जुड़े कृषि वैज्ञानिक, विद्यार्थी एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। सेमीनार का उद्घाटन सत्र 15 नवंबर को प्रातः 11:30 बजे से विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में होगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र होंगे।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया राज्यपाल श्री मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद श्री मिश्र सीधे समारोह स्थल पहुंचेंगे, जहां उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल सेमिनार से संबंधित सोवेनियर का विमोचन तथा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
कुलपति प्रो. सिंह ने बताया कि सेमिनार के लिए अब तक 435 शोधपत्र प्राप्त हो चुके हैं। सेमिनार में नई दिल्ली, नगालैण्ड, पं. बंगाल, गुजरात, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडू, उत्तरप्रदेश, बिहार, मणिपुर, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से 200 से अधिक कृषि वैज्ञानिक भागीदारी निभाएंगे। वहीं लगभग दो सौ स्थानीय प्रतिभागी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सेमीनार की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
कुलपति ने बताया कि सेमिनार के पहले दिन प्रातः 8:30 से मानव संसाधन विकास निदेशालय परिसर में पंजीकरण प्रारम्भ होगा। पहले दिन प्रातः 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक तीन अलग-अलग थीम पर तकनीकी सत्र होंगे। यह सत्र मानव संसाधन विकास निदेशालय और कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान सभागार में होंगे। इसी दिन सायं 3ः30 से 5ः30 बजे तक काॅमन लेक्चर काम्प्लेक्स में पोस्टर सेशन आयोजित होगा तथा सायं 6 से 8 बजे तक इनडोर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रो. सिंह ने बताया कि सेमीनार के दूसरे दिन प्रातः 9 से 10ः30 बजे तक पोस्टर सेशन होगा। इसके बाद उद्घाटन सत्र होगा। यह सत्र राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। सायं 3 से 4 बजे तक की-नोट स्पीच तथा सायं 4:30 से 6 बजे तक पोस्टर सेशन आयोजित होगा। कुलपति ने बताया कि सेमीनार के तीसरे दिन प्रातः 9 से 11:30 बजे तक तकनीकी सत्र होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे समापन समारोह होगा। इस दौरान सोसायटी द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
आईएसईई एक संक्षिप्त परिचय
इंडियन सोसायटी आॅफ एक्सटेंशन एजुकेशन (भारतीय प्रसार शिक्षा समिति) का गठन 12 जून 1964 को हुआ था। यह देश की एक प्रतिष्ठित समिति है, जो प्रसार शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। देश-विदेश में इसके 2 हजार 300 से अधिक आजीवन सदस्य हैं। सोसायटी द्वारा वर्ष 1965 से एक त्रैमासिक रिसर्च जर्नल ‘इंडियन जर्नल आॅफ एक्सटेंशन एजुकेशन’ प्रकाशित किया जा रहा है। समिति प्रसार शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष सेमिनार, सिम्पोजियम आदि का आयोजन करती है। वर्तमान में स्वामी केशवानंद राजस्थान के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह इस समिति के अध्यक्ष हैं।
इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस के शर्मा, विशेषाधिकारी प्रो. राजेश शर्मा मौजूद रहे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26