Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

बीकानेर: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लागू हुई अब ये नई व्यवस्था, मिलेगा फायदा

20 Jan 2026, 08:16 AM
बीकानेर: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लागू हुई अब ये नई व्यवस्था, मिलेगा फायदा

बीकानेर: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में लागू हुई अब ये नई व्यवस्था, मिलेगा फायदा

बीकानेर। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में न्यूरोलॉजी और गेस्ट्रोलॉजी के आउटडोर अब सातों दिन चलेंगे। सीटी-एमआरआई भी सप्ताह में छह दिन 24 घंटे होगी। मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने तीन जनवरी को एसएसबी की व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद सुधार के लिए कई निर्देश जारी किए थे। उन पर अमल शुरू हो गया है। न्यूरोलॉजी और गेस्ट्रोलॉजी के विशेषज्ञों के ओपीडी में नहीं बैठने की शिकायत सबसे ज्यादा होने के कारण दोनों ही विभागों का ओपीडी सात दिन कर दिया गया है। ऐसे में मरीजों को सुपर स्पेशलिस्ट सातों दिन उपलब्ध रहेंगे। एंडोक्रायोनोलॉजी का ओपीडी पांच दिन कर दिया गया है।

न्यूरो सर्जरी का ओपीडी सप्ताह में चार दिन रहेगा। शिशु शल्य चिकित्सा विभाग एवं प्लास्टिक सर्जरी फिलहाल सप्ताह में सात दिन नहीं हो पा रही है। स्टाफ की कमी इसमें आड़े आ रही है। इसके लिए पदों को बढ़ाने के प्रस्ताव एसपीएमसी प्रिंसिपल को भेजे गए हैं। इसके अलावा मरीजों को पिंक शौचालय उपलब्ध कराने और एसएसबी के बाहर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम को लिखा गया है। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री ने तीन जनवरी को मीटिंग लेकर व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए थे। प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने पिछले दिनों एसएसबी अधीक्षक सहित सभी संबंधित एचओडी निर्देश जारी कर दिए। सोमवार से नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया।

Tags: #BIKANER NEWS #देखे खबर
Share: