Gold Silver

जरूरत की खबर: अब नहीं जाना पड़ेगा जयपुर व दिल्ली, बीकानेर में होगी यह परीक्षा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चार्टड एकाउंटेंट्स अपनी योग्यता में बढ़ोतरी करने के लिए कई तरह की परीक्षाएं देते रहते हैं, उन्हीं में एक आईपी परीक्षा अब बीकानेर में शुरू हो जाएगी। द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के सचिव सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने बताया कि इसके लिए उन्होंने आई बी बी आई के अधिकारियों से संपर्क किया। उन्हें बीकानेर में परीक्षा केंद्र आरंभ करने हेतु निवेदन किया। बीकानेर के लगभग 650 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, 2,000 वकील व 150 कंपनी सेक्रेटरी व कॉस्ट अकाउंटेंट अब बीकानेर में ही इंसॉल्वेंसी प्रोफेशन का एग्जाम दे सकेंगे।

Join Whatsapp 26