जरूरत की खबर : आखिर उपभोक्ताओं को हर बिल में कितनी मिलेगी राहत ?, एक नजर में जानिए - Khulasa Online जरूरत की खबर : आखिर उपभोक्ताओं को हर बिल में कितनी मिलेगी राहत ?, एक नजर में जानिए - Khulasa Online

जरूरत की खबर : आखिर उपभोक्ताओं को हर बिल में कितनी मिलेगी राहत ?, एक नजर में जानिए

– फ्री और अनुदानित बिजली की घोषणा से कंफ्यूजन, क्या अधिकारी कर पाएंगे छूट के गणित को क्लियर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बजट में फ्री और अनुदानित बिजली की घोषणा पर कुछ कंफ्यूजन है। दरअसल 100 यूनिट उपभोग वाले उपभोक्ता को 50 यूनिट बिजली फ्री, 150 यूनिट तक उपभोग वाले उपभोक्ताओं को & रुपए प्रति यूनिट का अनुमदान, 151 से &00 यूनिट तक उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान मिलेगा। &00 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग पर भी स्लैबवार छूट का बजट में जिक्र लेकिन छूट के गणित को लेकर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के पास जवाब नहीं है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक उन्हीं उपभोक्ताओं को फ्री बिजली का लाभ मिलेगा जिन उपभोक्ताओंकी बिजली की खपत प्रतिमाह 100 यूनिट तक लेकिन इस गणित में 51 से 100 यूनिट तक उपभोग पर देने 4.75 रुपए देने होंगे ।अभी डिस्कॉम में 51 से 150 यूनिट तक की स्लैब की दर 6.50 रुपए है। ऐसे में सवाल ये कि क्या कम बिजली उपभोग पर ’यादा पावर टैरिफ लगेगा ? या फिर 51 से 100 यूनिट के बीच की बिजली पर & रुपए का अनुदान मिलेगा। क्या वित्त ऊर्जा विभाग के अधिकारी छूट के गणित को क्लियर कर पाएंगे ?

 

सालाना यह बजट प्रति उपभोक्ता अधिकतम 5400 रूपए हो सकती है। वहीं जिन उपभोक्ताओं का बिल 151 से 300 यूनिट तक आता है, उन्हें 2 रूपए प्रति यूनिट का अनुदान मिल सकेगा। यानी हर उपभोक्ता के लिए 302 रूपए से 600 रूपए तक की बचत संभव है। सालाना यह बचत अधिकतम 7200 रूपए तक हो सकती है। बता दें अधिकतर कम आय वर्ग के नागरिक ही मतदान का प्रयोग करते हैं। वहीं इस छूट के स्लैब में अधिकतर लोग आ जाते हैं। इस स्लैब का फायदा करीब 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26