
बीकानेर में खबर- कार व डंपर की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, डंपर चालक हुआ फरार





– ओवरलोड भरा था ईंटों का ट्रक
खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूगल उपखंड क्षेत्र में स्थित 682 आरडी के बीच रमई फांटा के पास डंपर ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार बीकानेर से पूगल की जा रही थी । इस दौरान सामने से आ रहे डंपर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार व डंपर सड़क से नीचे उतर गए और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कार में सवार 11 बीएलडी निवासी मिस्त्री दर्शनसिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |