कोलायत से खबर: भवर सिंह और पूनम कंवर ने भरा पर्चा

कोलायत से खबर: भवर सिंह और पूनम कंवर ने भरा पर्चा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक बार फिर चुनावी चौसर बिछ चुकी है। कोलायत से एक बार फिर दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी की पुत्रवधू पूनम कंवर और प्रदेश की सरकार में मंत्री भंवर सिंह भाटी आमने-सामने है। नामांकन का दौर जारी है। इसी बीच आज दोनो ही प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है। मंत्री भंवर सिंह भाटी ने नामांकन से पूर्व कपिल मुनि जी के धोक लगाकर विधिवत रूप से आगाज किया और पर्चा भरा।

वहीं पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने अपनी पुत्रवधू पूनम कंवर का पर्चा भरवाते हुए नजर आए। इस दौरान पूनम कंवर अन्य महिलाओं से चर्चा करती रहीं।एकबारगी दोनो नेता आमने सामने भी हुए। जहां पर उपखंड में पर्चा भरते समय दोनो ही प्रत्याशी के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। जैसे ही देवीसिंह भाटी पूनम कंवर का पर्चा भरवाकर बाहर निकले तो भंवरसिंह भाटी पहुंच गए। इस दौरान ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के लिए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से खड़ा पूरे दृश्य पर नजर बनाए रखता रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |