मंत्री जोशी के ऑफिस पर ईडी की रेड़,आधा दर्जन जगहों पर जारी है कार्रवाई - Khulasa Online मंत्री जोशी के ऑफिस पर ईडी की रेड़,आधा दर्जन जगहों पर जारी है कार्रवाई - Khulasa Online

मंत्री जोशी के ऑफिस पर ईडी की रेड़,आधा दर्जन जगहों पर जारी है कार्रवाई

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
जल जीवन मिशन घोटालों के मामले में ईडी की टीम ने जलदाय विभाग के मंत्री महेश जोशी के ऑफिस और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुबोध अग्रवाल समेत कई अधिकारियों के घर पर रेड की है। राजस्थान में 6 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई है। शुक्रवार सुबह हुई छापेमारी के बाद अधिकारियों और ठेकेदारों में हडक़ंप मच गया है। सुबह करीब 8 बजे ईडी की तीन टीमें सचिवालय पहुंची और सुबोध अग्रवाल के ऑफिस में सर्च करना शुरू किया। गांधी नगर स्थित जलदाय विभाग के एक सीनियर अधिकारी के घर पर भी ईडी की टीमें सर्च कर रही हैं। पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के सचिवालय स्थित कार्यालय में कार्रवाई हो रही है।

इनके अलावा विभाग से जुड़े चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता, इंजीनियर दिनेश गोयल, एक्सईएन संजय अग्रवाल के ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर भी फिलहाल टीम सर्च कर रही है। टीम की छापेमारी की सूचना मिलने पर यह सभी सीनियर अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। बता दें कि करीब 2 महीने पहले भी ईडी ने जयपुर में अलग-अलग जगह रेड मारी थी। सर्च के दौरान ढाई करोड़ रुपए कैश और सोने की ईंट मिली थीं। ईडी को प्रॉपर्टी कारोबारी संजय बड़ाया और कल्याण सिंह कविया के घर से कई दस्तावेज भी मिले थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26