बीकानेर से खबर- युवक का अपहरण कर की मारपीट, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

बीकानेर से खबर- युवक का अपहरण कर की मारपीट, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

खुलासा न्यूजख्, बीकानेर। अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करना व उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर बेईज्जत करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में देसलसर निवासी बीरबलराम पुत्र जेताराम ने दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ कर रहे हैं। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 25 जुलाई 2021 को बीकासर निवासी ओमप्रकाश भांभु पुत्र पुरखाराम व हरिराम भांभु ने चौधरी धर्मकांटा नोखा के पास उसके भाई की मोटरसाइकिल को रूकवाई और उसका अपहरण कर ले गए। जहां आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की तथा मारपीट करते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे उसके भाई की समाज में बेईज्जती हुई। आरोप है कि मारपीट करने के दौरान आरोपियों के उसके भाई की जेब से 2500 रुपए भी निकाल लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 307, 342, 323, 365, 382, 143 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |