
बीकानेर से खबर- युवक की दर्दनाक मौत






खुलासा न्यूज, श्रीकोलायत । कृषि कार्य करते समय युवक की करंट की चपेट में आने से एक घायल हो गया था । जिसका उपचार जयपुर में चल रहा था । कोलायत थाना के मुख्य आरक्षी श्रवणराम बिश्नोई के अनुसार मंगलवार को उपचार के दौरान युवक जीतू सिंह पुत्र अनोप सिंह निवासी हाड़ला भाटियान जो कि लोहिया में अपने ननिहाल खेत में कार्य कर रहा था । उस दौरान करंट की चपेट में आ गया । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।


