गृह विभाग से बड़ी खबर, अब बिना पास के राजस्थान से दूसरे राज्यों में जा सकेंगे लोग - Khulasa Online गृह विभाग से बड़ी खबर, अब बिना पास के राजस्थान से दूसरे राज्यों में जा सकेंगे लोग - Khulasa Online

गृह विभाग से बड़ी खबर, अब बिना पास के राजस्थान से दूसरे राज्यों में जा सकेंगे लोग

जयपुर: अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को राजस्थान में प्रवेश करने अथवा राजस्थान से निकासी के लिए किसी प्रकार के पास अथवा एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी.

10 जून को गृह विभाग ने जारी किए थे आदेश:
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने बताया कि इस संबंध में मगलवांर को आदेश जारी कर दिए गए है. उन्होंने बताया कि राज्य में दैनिक नये कोविड-19 पॉजिटिव केसेज की स्थिति स्थिर होने, राज्य का रिकवरी रेट देश में बेहतरीन होने एवं व्यक्तियों के अन्तर्राज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने के कारण लोगों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में 10 जून को व्यक्तियों के राज्य के अन्दर आने एवं बाहर जाने पर लगाई गई शर्तो को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि व्यक्तियों के राज्य में अन्दर आने अथवा बाहर जाने हेतु निर्बाध आवागमन की पूर्व व्यवस्था इस शर्त के साथ बहाल की गई है कि समस्त व्यक्ति, जो राज्य में प्रवेश अथवा निकास कर रहे हैं, उनको प्रवेश या निकासी स्थान पर स्क्रीन किया जाए. पूर्व में स्थापित चैकपोस्ट स्क्रीनिंग के उद्देश्य के कारण यथावत स्थापित रहेंगी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26