Gold Silver

बीकानेर से खबर- आधी रात को देता था वारदात को अंजाम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर।   आधी रात को घरों में घुसकर चोरी करने के मामले में फरार चल रहे एक शातिर चोर 31 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र पूर्णमल जाट को श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को दबोच लिया है । वंही इस मामले में एक आरोपी जिसके खिलाफ अलग अलग थानों में 18 प्रकरण दर्ज है वह पहले ही पुलिस की गिरफ्त में जेल भेजा जा चुका है।

श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार बीते जून और अगस्त माह में थाना क्षेत्र के बिरमसर गांव में 18 जून, कितासर गांव में 20 अगस्त व धीरदेसर चोटियान में 29 अगस्त को आधी रात को शातिर चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया । जिस पर पुलिस ने अलग अलग प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की । जांच के दौरान सामने आया कि तीनों ही प्रकरण में वारदात का तरीका एक जैसा था । जिस पर पुलिस ने जांच इस दिशा की और बढ़ाई और खाकी के गुप्तचरों व तकनीकी सहायता से इन चोरियों के मास्टरमाइंड दुलिया बास सुजानगढ चुरू निवासी 27 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र नाथूदास स्वामी को दबोच लिया था । आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि वह आदतन चोर है पूर्व में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है । वंही उसने बताया कि इस इन चोरियों में रोरु बड़ी लक्ष्मणगढ़ निवासी 31 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र पूर्णमल जाट भी संलिप्त था । लेकिन आरोपी सुरेश घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । आखिरकार रविवार को पुलिस टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीनों गांवो में चोरियों की वारदातों को कबूल कर लिया ।

Join Whatsapp 26