
बीकानेर से खबर- स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार,बाइक जब्त






– थानाधिकारी सुमन परिहार मय टीम ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज,बीकानेर। एसपी योगेश कुमार के निर्देश पर लूणकरनसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम और स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीम ने नाथवाणा सड़क पर कार्रवाई करते हुए दो बाइक सवार युवकों को रोका और उनसे पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान युवक जब संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वार्ड नम्बर 41 निवासी वासुदेव के पास से 2.40 ग्राम अवैध स्मैक मिली। वहीं दिनेश कुमार के पास से 99 ग्राम अफीम मिली। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक को भी जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्यवाही में हेड कांस्टेबल लखपत सिंह की भी विशेष भूमिका रही।


