बीकानेर के दो मंत्री बोले- नहरबंदी के दौरान नहीं होगी पेयजल किल्लत, अधिकारियों को दिए निर्देश - Khulasa Online बीकानेर के दो मंत्री बोले- नहरबंदी के दौरान नहीं होगी पेयजल किल्लत, अधिकारियों को दिए निर्देश - Khulasa Online

बीकानेर के दो मंत्री बोले- नहरबंदी के दौरान नहीं होगी पेयजल किल्लत, अधिकारियों को दिए निर्देश

–  नहरबंदी के दौरान नहीं हो पेयजल किल्लत
खुलासा न्यूज,बीकानेर।  आपदा प्रबन्धन मंत्री ने नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि इस दौरान अंतिम छोर तक पेयजल उपलब्धता को लेकर कोई दिक्कत नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। गर्मी के मद्देनजर विद्युत से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने और दोनों विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें और आमजन के हित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से निस्तारित करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नहरबंदी के मद्देनजर पेयजल टैंकर परिवहन के टेंडर कर लिए जाए तथा जरूरत वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से पेयजल वितरण किया जाए। उन्होंने मनरेगा में नियोजित श्रमिक संख्या की जानकारी ली और ज्यादा से ज्यादा कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26