Gold Silver

बीकानेर से खबर- पेरोल पर गया बंदी हुआ फरार, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केन्द्रीय जेल बीकानेर का बंदी पंजाब में बठिंडा निवासी नछवर सिंह उर्फ छत्री पुत्र बलवीर सिंह बंदी अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने के बाद भी जेल में उपस्थित नहीं हुआ है।केन्द्रीय जेल बीकानेर के प्रहरी कमल किशोर स्वामी ने गुरुवार दोपहर बाद बीछवाल थाना पुलिस को फरार बंदी नछवर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।प्रहरी स्वामी ने बताया कि बंदी नछवर की अंतरिम जमानत अविध सोमवार 7 जून को समाप्त हो गई। जबकि बंदी उपस्थित नहीं हुआ। पुलिस ने बंदी के खिलाफ जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हे। जांच हैड कांस्टेबल ओम सिंह को दी है।

Join Whatsapp 26