
बीकानेर से खबर- सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में चार माह से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पिछले चार माह से फरार चल रहा आरोपी नापासर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्रकरण में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार नापासर पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी रामचन्द्र पुत्र श्रीराम जाट निवासी मूण्डसर को सुरपुरा, नोखा की रोही से गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।


