Gold Silver

बीकानेर से खबर- चुनावों में तनातनी, डीजे पर नाचे तो चुनाव अधिकारी ने किए चुनाव स्थगित

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। स्वर्णकार समाज के चुनावों में तनातनी की खबर सामने आई है। एक पक्ष द्वारा खुद को विजयी घोषित कर खुशियां मनाने के बाद चुनाव अधिकारी ने चुनाव स्थगित तक कर दिए।
इस मामले में अभी अभी एक जबरदस्त टविस्ट सामने आया है। समाज के संरक्षकों की उपस्थिति में चुनाव संचालन समिति द्वारा चुनाव निरस्त करने की घोषणा का पत्र सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में जब चुनाव स्थगित ही हो गए थे तो ओमप्रकाश सोनी गुट द्वारा स्वयं को विजयी बताते हुए गुलाल उड़ाना अब चर्चा का विषय बन गया है। हमने इस विषय की तह खंगाली तो चुनाव संचालन समिति सदस्य एडवोकेट मोहनलाल सोनी ने बताया कि समाज के चुनाव के लिए गत 30 सितम्बर को समाज की आम सभा आयोजित हुई थी। जिसमें चुनाव आयोजित करवाने के लिए मेरे सहित सेवानिवृत गिरदावर भगवानाराम भामा, योग शिक्षक गोविंदराम बामलवा, रामवतार मौसूण, हेमराज नारनौली, इन पांच सदस्यों की कमेटी बनाई गई। कमेटी ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करवा दी एवं 5 अक्टूबर को मतदान का दिन तय किया। इससे पहले अभी तक चुनाव हेतु आवेदन मांग लिए व नामांकन पत्रों की जांच हो गई, नाम वापसी की प्रक्रिया भी हो गई। इसके बाद रविवार को चुनाव चिन्ह् आंवटित करने का दौर आया तो इसी दौरान समाज के ही कुछ लोगों द्वारा चुनाव संचालन समिति के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें मारपीट की धमकियां दी गई। ऐसे में संरक्षकों की उपस्थिति में चुनाव संचालन समिति ने सुरक्षा दृष्टि से चुनाव को स्थगित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। चुनाव स्थगित करने के बाद एक गुट द्वारा खुद को विजयी बताना हास्यापद है। विदित रहे कि इससे पहले एक गुट द्वारा ओमप्रकाश सोनी के अध्यक्ष पद पर निविर्रोध निर्वाचित होने का दावा करते हुए विजयी जुलूस निकाला गया एवं जम कर गुलाल उड़ाया गया, डीजे के साथ, पटाके छोडे गए और अपने वियजी होने की खबरें भी मीडिया में प्रसारित करवा ली गई थी।

Join Whatsapp 26