
बीकानेर से खबर : पुलिस-व्यापारी आमने सामने, समझौता वार्ता विफल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस-व्यापारी विवाद गहराता जा रहा है और आज पुलिस-व्यापारी विवाद में समझौता वार्ता विफल हो गई है। पारीक के नेतृत्व में व्यापार मंडल के कन्हैयालाल सोमानी, जगदीश स्वामी, बद्रीनारायण राठी, ललित झालरिया, चांदरतन सोमानी, गोपाल तापड़िया आदि व्यापारीयों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक प्रिति चन्द्रा से मिलकर थानाधिकारी के दुर्व्यवहार की शिकायत कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी जिस पर एक्शन लेते हुए विवाद के निपटारे की जिम्मेदारी श्रीडूंगरगढ़ पुलिस उपअधीक्षक सुनिल कुमार पड़ियार को सौंपी। इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल श्रीडूंगरगढ़ व पुलिस उप अधिक्षक दिनेश कुमार पड़ियार की उपस्थिति में थानाधिकारी से वार्ता आज बेनतीजा रही है। आखिरकार मामला 6 अक्टूबर को तक के लिए टल गया। 6 अक्टूबर को जिला पुलिस अधिक्षक प्रिति चन्द्रा के साथ पुलिस प्रशासन व व्यापारी प्रतिनिधि मंडल की बैठक होगी। व्यापारियों ने कहा कि सम्मानजनक समझौता नहीं होने पर व्यापारी पिछे नहीं हटेंगे और आगे की रणनीति पर विचार कर सख्त निर्णय लिया जाएगा। पारीक ने बताया कि मुख्य बाजार में बागड़ी ट्रेडिंग कम्पनी दुकान के आगे साईड में खड़ी बोरियों से लोड हो रही पिकअप गाड़ी को यातायात व्यवस्था अवरुद्ध करने के नाम पर जबरदस्ती थाने पकड़ कर ले गई और इस पिकअप गाड़ी को छुड़ाने के लिए थाने गये 4-5 व्यापारियों के साथ थानाधिकारी ने दुर्व्यवहार किया जिसे लेकर एक करीब सप्ताह पुलिस व व्यापार मंडल के बीच गतिरोध बना हुआ है।


