
बीकानेर से खबर- ज्यूस का पैसे मांगने पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ज्यूस का पैसा मांगने पर मारपीट करने का मामला सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।नगर निगम के पास कीर्ति स्तम्भ निवासी सात्विक भदौरिया ने देवेन्द्र सिंह,शक्तिसिंह व एक अन्य गजेन्द्र नामक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना कीर्ति स्तम्भ के पास आज दोपहर एक बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान पर आए और ज्यूस पीया। जब प्रार्थी ने ज्यूस के लिए खुले पैसे के लिए कहा तो आरोपियों ने उसके साथ सरिये,लाठी व डंडों से मारपीट की व गाली गलौच की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


