
बीकानेर से खबर- पत्नी के होते दूसरी शादी की, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पत्नी के होने के बावजूद गैर कानूनी तौर पर दूसरा विवाह करने के आरोपी पति के खिलाफ पहली पत्नी ने खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । रिपोर्ट में दहेज उत्पीडऩ का आरोप भी लगाया है।
परिवादिया ने आरोप लगाया कि उसकी शादी वेदप्रकाश पुत्र सुरजाराम कड़वासरा निवासी चक 8 ए एम तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ के साथ हुई थी। शादी करने के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद पति दहेज के खातिर उसे तंग परेशान करने लगा। पिछले दिनों दहेज की मांग को लेकर उसे घरसे बेघर कर दिया और स्त्रीधन हड़प लिया। परिवादिया का आरोप है कि उसके होते हुए भी उसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया। इस मामले को लेकर खाजूवाला पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 ए, 406, 323, 494 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह कर रहे है।


