
बीकानेर से खबर – तकादा करने पर चाकू घोंपा, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । उधार दिए हुए पैसों का तकादा करने पर चाकू घोंपने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है ।
घटना पंडित धर्मकांटे के पीछे अहमदिया मस्जिद के पास की है।
यह है पूरा मामला
इस सम्बंध में पंडित धर्मकांटे के पीछे रहने वाले शहजाद पुत्र आमीन ने रसीद व एक अन्य के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी रसीद को कुछ पेसे की जरूरत थी। जिस पर प्रार्थी ने उसे 20 हजार रूपए दिए। प्रार्थी ने बताया कि पैसे मांगने पर वह टाल मटोल करता और एक दिन व अपने दोस्त के साथ घर के पास बैठा था। इसी दौरान आरोपी एक अन्य के साथ आया और कहा कि तु मेरे को तु रोज-रोज पैसे के लिए परेशान करता है। में आज तेरा काम ही खत्म कर देता हूं। ऐसा कहकर आरोपी ने प्रार्थी पर चाकू से वार कर दिए। जिससे प्रार्थी के शरीर पर चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


