6 सितंबर से मानसून फिर होगा ऐक्टिव, पूरे राजस्थान में बारिश होने का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका - Khulasa Online 6 सितंबर से मानसून फिर होगा ऐक्टिव, पूरे राजस्थान में बारिश होने का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका - Khulasa Online

6 सितंबर से मानसून फिर होगा ऐक्टिव, पूरे राजस्थान में बारिश होने का अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

राजस्थान में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हाेने वाला है। मौसम विभाग ने 6 से 9 सितंबर तक 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इधर, आज 5 जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार है।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 39 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। उदयपुर के वल्लभनगर में 20 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 10 मिलीमीटर, कोटा के रामगंजमंडी में 10 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश से यहां तापमान में गिरावट हुई।

मौसम विभाग ने बताया कि 6 सितंबर को बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। 7 सितम्बर को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है। 8 सितम्बर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। 9 सितम्बर से सभी पूरे राजस्थान में बारिश होने की सम्भावना है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26