
बीकानेर से खबर- पूर्व सरपंच पर कातिलाना हमला, करणप्रताप सिंह ने दी चेतावनी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच मेघसिंह राजपूत एवं उनके परिजनों पर हुए कातिलाना हमले की सम्भागीय अध्यक्ष क्षत्रिय सभा करणप्रतापसिंह सिसोदिया , सम्भागीय प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने पुरजोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने बताया कि पिछले काफी वक्त से देखने में आ रहा है नोखा में क्षत्रिय समाज को टारगेट करके अपराधी लगातार हमले कर रहे हैं जिसे क्षत्रिय समाज कतई सहन नहीं करेगा।
उन्होंने जिले की कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा स्वत: इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो क्षत्रिय सभा को प्रशासन के विरुद्ध लामबंद होने को मजबूर होना होगा ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |