पूर्व सरपंच मेघ सिंह भाटी की खौफनाक पिटाई, भर्ती, विधायक बिश्नोई ने की निंदा, जानिए पूरी खबर - Khulasa Online पूर्व सरपंच मेघ सिंह भाटी की खौफनाक पिटाई, भर्ती, विधायक बिश्नोई ने की निंदा, जानिए पूरी खबर - Khulasa Online

पूर्व सरपंच मेघ सिंह भाटी की खौफनाक पिटाई, भर्ती, विधायक बिश्नोई ने की निंदा, जानिए पूरी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर-नोखा मार्ग पर नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम नोखा के देहात कांग्रेस अध्यक्ष मेघ सिंह भाटी की जमकर पिटाई की गई। लाठियों से इतना पीटा कि दोनों पैर में फैक्चर हो गया।  नोखा के बागड़ी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कांग्रेस नेता पर हुए इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीच राह रोककर कांग्रेस नेताओं पर ही हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

टना गुरुवार शाम नोखा के पास हिमटसर गांव की है जंहा करणी माता देशनोक के दर्शन कर लौट रहे नोखा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एंव हिमटसर के पूर्व सरपंच मेघसिंह की गाड़ी को भरे बाजार में बोलेरो केम्पर गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया जिसके बाद बोलेरो सवार बदमाशों ने लाठियों से ताबड़तोड़ मारपीट शुरू कर दी जिसका वीडियो शोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । वीडियो में चार पांच युवक निर्दयता से मेघसिंह की लाठियों से पिटाई कर रहे है । भरे बाजार में इस खुल्लेआम दहशतगर्दी से हड़कंप मच गया । इस दौरान घटनास्थल पर खड़े लोग तमाशबीन बने नजर आए । इनमें कुछ वीडियो बनाते हुए नजर आए लेकिन किसी ने भी मेघसिंह को बचाने की कोशिश नही की । केवल परिवार की महिलाएं जो साथ थी वो दूर से मदद के लिए पुकार रही थी । वारदात को अंजाम देकर आरोपी बड़े ही आराम से बोलेरो केम्पर में सवार होकर फरार हो गए । जिसके बाद मेघसिंह को नोखा की बागड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । हमले में मेघसिंह की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है । नोखा सीओ नेमसिंह चौहान ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीमें गठित की गई है । सीओ चौहान के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना आपसी रंजिश को लेकर दूसरे गुट के द्वारा की गई है ।

इनका कहना है : 

नोखा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच मेघसिंह राजपूत एवं उनके परिजनों पर हुए कातिलाना हमले की हम पुरजोर शब्दों में निंदा कर रहे हैं, पिछले काफी वक्त से देखने में आ रहा है नोखा में क्षत्रिय समाज को टारगेट करके अपराधी लगातार हमले कर रहे हैं जिसे क्षत्रिय समाज कतई सहन नहीं करेगा, हम चाहेंगे कि जिले की कप्तान पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा स्वत: इस मामले का संज्ञान लेवे अन्यथा क्षत्रिय सभा को प्रशासन के विरुद्ध लामबंद होने को मजबूर होना होगा, हम अनुशासित है, संस्कारवान है इसे हमारी कमजोरी नहीं गुण समझा जाए, दोषियों पर सख्ती दिखाए पुलिस प्रशासन, नोखा में लॉ एण्ड ऑर्डर के है दयनीय हालात।

– करणप्रतापसिंह सिसोदिया (सम्भागीय अध्यक्ष क्षत्रिय सभा), डूंगरसिंह तेहनदेसर (सम्भागीय प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं सोशल एक्टिविस्ट, बीकानेर)

https://www.youtube.com/watch?v=v1zNz3IQH9w

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26