
बीकानेर से खबर- वेश्यावृत्ति का अड्डा चलाने की मिली सूचना, पुलिस ने होटल पर मारा छापा






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस द्वारा होटल में छापा मारने की खबर सामने आई है। चुरू कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल में देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने सिओ सिटी ममता सारस्वत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और तलाशी ली। बताया जाता है कि होटल में पुलिस को कोई भी देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियां नहीं मिली। इस दौरान पुलिस ने होटल के बाहर खड़ी एक गाड़ी को जप्त किया है।


