राजस्थान में पटवारियों की हड़ताल समाप्त, सरकार से वार्ता के बाद बनी सहमति - Khulasa Online राजस्थान में पटवारियों की हड़ताल समाप्त, सरकार से वार्ता के बाद बनी सहमति - Khulasa Online

राजस्थान में पटवारियों की हड़ताल समाप्त, सरकार से वार्ता के बाद बनी सहमति

जयपुर: राजस्थान में करीब 5 माह से चली आ रही पटवारियों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई. यह हड़ताल सरकार से वार्ता के बाद बनी सहमति के बाद खत्म हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक पटवारियों के लिए नया पद सृजन किया जाएगा. वरिष्ठ पटवारी का पद सृजित होगा.  पटवारियों के काम-काज में मजबूती होगी. विभिन्न मांगों पर सहमति बनी है. सरकार से वार्ता के बाद बनी सहमति, पटवारियों के लिए नया पद सृजन किया जाएगा, वरिष्ठ पटवारी का पद होगा सृजित, पटवारियों के काम-काज में मजबूती होगी….आपको बता दें कि 3600 ग्रेड पे मांग को लेकर पटवारियों का आंदोलन चल रहा था. अतिरिक्त पटवार मंडलों का पटवारियों ने कार्य बहिष्कार कर रखा था. 28 अप्रैल,2018 को हुए समझौते को लागू करने की मांग लेकर आंदोलन जारी था. पटवारियों ने शहीद स्मारक पर 64 दिन तक धरना  दिया. पटवारियों के कार्य बहिष्कार से किसान व आमजन परेशान थे.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26