
बीकानेर से खबर- झगड़ा करने से मना किया तो दुकानदार का तोड़ दिया हाथ, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। झगड़ा करने से मना किया तो दुकानदार पर जानलेवा हमला करने पर दो नामजद व चार अन्य के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह घटना चौपड़ा बाड़ी कुम्हारों की गली, गंगाशहर की है।
परिवादी मनोज कुमार देवड़ा पुत्र चौरूलाल मेघवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी चौपड़ा बाड़ी में मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान है। उसके पास में ही वैल्डिंग की दुकान है। 29 जून को वक्त करीब सुबह 10 बजे दा व्यक्ति वेल्डिंग की दुकान पर कमल सांखला से बहसबाजी कर रहे थे जिस पर उसने झगड़ा बंद के लिए बीच-बचाव किया तो उक्त दोंनो व्यक्ति उससे नाराज हो गए और देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। थोड़ी ही देर बाद 6 व्यक्ति बाइक लेकर आए और उसके साथ मारपीट करने लगे व जातिसूचक गालियां निकालने लगे। आरोपी श्रवण जाट ने उसके सिर पर जान से मारने की नियत से वार किया तो जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी श्रवण जाट व नरेन्द्र स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच आरपीएस एसएसी एसटी सेल प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी करेंगे।


