Gold Silver

बीकानेर से खबर- सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल, पीबीएम रैफर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के जग्गासर दंतौर रोड़ पर 76 आरडी पुलिया के पास कार अनियंत्रित होने से हादसा हो गया। दंतौर थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया ने बताया कि कार चालक संतोष मेघवाल व उसकी पत्नी शारदा को गंभीर चोटें आई, उन्हें पीबीएम रैफर किया गया। वहीं कार में चार छोटे बच्चे थे जिनके मामूली चोटें आई है। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसा भारतमाला सड़क पर हुआ।

Join Whatsapp 26