
बीकानेर संभाग : तहसीलदार मीणा को किया एपीओ



खुलास न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले में तहसीलदार रामपाल मीणा को एपीओ किया गया है। मीणा को राजस्व मंडल अजमेर में उपस्थिति देनी होगी । तहसीलदार रामपाल मीणा को आगामी आदेशों तक प्रतीक्षा में रखा गया है।

