
बीकानेर से खबर- कार्ड बनाने का झांसा देकर जमीन हड़पी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में दवाईयों के लिए कार्ड बनाने का झांसा देकर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस आशय का आरोप लगाते हुए सत्तासर निवासी अललाजवाया ने अमीन खां,यासिन खां,फत्तू खां के खिलाफ खाजूवाला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला सितम्बर 2020 की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे दवाईयों के लिए कार्ड बनाने की बात की। जिसके बाद आरेापियों ने कार्ड के नाम पर खाली कागज पर साईन करवा लिए और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़प ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अरविंद सिंह को जांच सौंपी है।


