
बीकानेर से खबर- गैस रिसाव छपरे में लगी आग, एक महिला की मौत, पांच महिलाएं झुलसी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के एक गांव में गैस रिसाव से बड़ा हादसा हुआ है। गैस रिसाव होने के कारण ढाणी बने में छपर में आग लग गई। जिससे छह महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। पांच महिलाओं को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार घटना गौडू के पास 9जीएमआर रोही की है, जहां बताया जा रहा है कि ढाणी में कोई कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें परिवार व रिश्तेदार के लोग आये हुए थे। अचानक गैस सिलेंडर की नली से गैस रिसाव हुआ, जिससे आग पकड़ ली। आग ने छपर को अपनी चपेट में लेते हुए पांच महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक महिला की मौत हो गई और पांच महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई। आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


