
बीकानेर से खबर – नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी





श्रीगंगानगर शहर में मंगलवार को आबकारी विभाग के दल ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी । विभाग को यहां कई दिन से नकली शराब बनने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार को मुखबिरों से पुख्ता सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने दबिश दी तो मौके पर फैक्ट्री का एक कर्मचारी मिला और काफी मात्रा में प्लास्टिक की थैलियां, शराब पैक करने में काम आने वाली बोतलों के ढक्कन, कार्टून, पैकिंग टेप आदि मिले। खास बात यह है कि इसमें बड़ी मात्रा में ऐसी पैकिंग टेप मिली जिस पर RSGSM यानी राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिखा हुआ है।
फैक्टी से मिला यह सामान
शहर के अबोहर रोड पर गांव साधुवाली में हुई कार्रवाई में जब आबकारी विभाग का दल मौके पर पहुंचा तो 209 प्लास्टिक की थेलियो में 30096 खाली पव्वे, पांच प्लास्टिक की थेलियो में 12600 ढक्कन, 1200 गत्ता कार्टून, चालीस किलो पैकिंग टेप जिस पर RSGSM यानी राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिखा था। इसके साथ ही 38000 सादा देसी मदिरा के लेबल, एक पैकिंग मशीन मोटर सहित, आठ प्लास्टिक के जेरीकेन में भरी 400 लीटर सिप्रिट तथा एक मोटर साइकिल जब्त किया। मौके से एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।
कर रहे हैं जांच जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि विभागीय दल ने दबिश देकर नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री किस की है। इसके बारे में जांच की जा रही है।


