[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- होटलो पर की कार्यवाही, डर से आसपास के होटलों के शटर हुए डाउन

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ में बाल कल्याण समिति ने होटलों पर कार्यवाही की है। कार्यवाही के डर से आसपास के होटलों के शटर डाउन कर दिए। बताया जाता है कि 6 बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति ने मुक्त करवाया है। यह कार्यवाही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल द्वारा की गई।

Join Whatsapp