
बीकानेर से खबर- आरोपी गिरफ्तार, प्रेग्नेंट बालिका को भेजा नारी निकेतन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिसंबर महीने में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में नयाशहर पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के अनुसार आरोपी हनुमानगढ़ जिले के ढाबा निवासी बबलू (22) पुत्र मदनलाल नायक को गिरफ्तार किया गया है, जिसको मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि नयाशहर पुलिस थाने में तैनात एसआई पिंकी गंगवाल के नेतृत्व में टीम ने नाबालिगा को रविवार को हरियाणा से दस्तयाब कर बीकानेर लाया गया था। जिसको सोमवार को कोर्ट पेश कर बयान दर्ज करने के बाद नारी निकेतन भिजवा दिया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक क्षेत्र की नाबालिगा को भगा ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जिससे वह प्रेगनेंट भी हो गई।


